माँ
माँ होती है
पुत्र
पुत्र होता है
माँ के हाथ से
पहले निवाले में ही
पुत्र का पेट भर जाता है
और
माँ है कि मानती ही नहीं है
क्योंकि
उसका हर निवाला
आखिरी निवाला होता है।
गुरुवार, 18 मार्च 2010
आखिरी निवाला
प्रस्तुतकर्ता
kavisudhirchakra.blogspot.com
पर
गुरुवार, मार्च 18, 2010
लेबल:
कविताएं (माँ से संबंधित)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें