जब भी
मैं घर से निकलता हूँ
माँ
करती है चिन्ता
और
लाद देती है
ढेरों सामान
फिर भी न जाने
क्यों लगता है
कि
घर पर कुछ छोड़ आया हूँ
हाँ
याद आया
माँ को छोड़ आया हूँ।
गुरुवार, 18 मार्च 2010
माँ की याद
प्रस्तुतकर्ता
kavisudhirchakra.blogspot.com
पर
गुरुवार, मार्च 18, 2010
लेबल:
कविताएं (माँ से संबंधित)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें