पिता की लाचारी
माँ की बीमारी
लकवाग्रस्त छोटी बहिन प्यारी
बेरोजगार बैठा छोटा भाई
और
घर की ढेरों जिम्मेदारी
ढेरों मानसिक तनाव
ऐसे में भी
मेरी ओर तुम्हारा (पत्नी का) झुकाव
तूफानी आंधी में
सुखद हवा का झोंका है।
बुधवार, 12 मई 2010
सुखद हवा का झोंका
प्रस्तुतकर्ता
kavisudhirchakra.blogspot.com
पर
बुधवार, मई 12, 2010
लेबल:
कविताएं (साहित्यिक)
1 टिप्पणियाँ
मेरी इच्छा
प्रस्तुतकर्ता
kavisudhirchakra.blogspot.com
पर
बुधवार, मई 12, 2010
लेबल:
कविताएं (साहित्यिक)
0
टिप्पणियाँ
क्या कहा तुमने
मैंने
अपनी इच्छाओं को रोका है
मैंने
अपनी इच्छाओं को मारा है
अपने लिए कुछ भी नहीं सोचा
गलत हो तुम
और
तुम्हारी यह सोच
क्योंकि
मेरी इच्छाएं हैं
अपनी दैनिक मजदूरी में से
किसी तरह
बाबूजी का चश्मा बनवाऊं
माँ की पैबन्द वाली साड़ी बदलवाऊं
छोटे भाई को सहारा दूं
और
बहिन के हाथ पीले करके
असहाय माँ-बाप की जिम्मेदारी निभाऊं।
मैंने
अपनी इच्छाओं को रोका है
मैंने
अपनी इच्छाओं को मारा है
अपने लिए कुछ भी नहीं सोचा
गलत हो तुम
और
तुम्हारी यह सोच
क्योंकि
मेरी इच्छाएं हैं
अपनी दैनिक मजदूरी में से
किसी तरह
बाबूजी का चश्मा बनवाऊं
माँ की पैबन्द वाली साड़ी बदलवाऊं
छोटे भाई को सहारा दूं
और
बहिन के हाथ पीले करके
असहाय माँ-बाप की जिम्मेदारी निभाऊं।
सदियों तक
प्रस्तुतकर्ता
kavisudhirchakra.blogspot.com
पर
बुधवार, मई 12, 2010
लेबल:
कविताएं (साहित्यिक)
0
टिप्पणियाँ
मैं चाहता हूं
कि
तुम इस घर में
तुलसी के घरवे पर
दीपक सी जलती रहो
क्योंकि
यहां लोग
जन्मते रहेंगे
मरते रहेंगे
लेकिन
तुलसी के घरवे पर
दीपक जलाने का क्रम
सदियों तक जारी रहेगा
मैं तुम्हें
सदियों तक देखना चाहता हूं।
कि
तुम इस घर में
तुलसी के घरवे पर
दीपक सी जलती रहो
क्योंकि
यहां लोग
जन्मते रहेंगे
मरते रहेंगे
लेकिन
तुलसी के घरवे पर
दीपक जलाने का क्रम
सदियों तक जारी रहेगा
मैं तुम्हें
सदियों तक देखना चाहता हूं।
बहेलिए से निवेदन
प्रस्तुतकर्ता
kavisudhirchakra.blogspot.com
पर
बुधवार, मई 12, 2010
लेबल:
कविताएं (साहित्यिक)
0
टिप्पणियाँ
बहेलिए
बंद पिंजरे में
पक्षियों की घुटन
तुम
क्या समझो
तुम्हे भी तो
बंद कमरों से बाहर
खुली हवा
अच्छी लगती है
इसलिए
पिंजरे का आकार
बढ़ाने की मत सोचो
पक्षियों को कर दो मुक्त
और
उड़ने दो उन्मुक्त
खुले गगन में।
बंद पिंजरे में
पक्षियों की घुटन
तुम
क्या समझो
तुम्हे भी तो
बंद कमरों से बाहर
खुली हवा
अच्छी लगती है
इसलिए
पिंजरे का आकार
बढ़ाने की मत सोचो
पक्षियों को कर दो मुक्त
और
उड़ने दो उन्मुक्त
खुले गगन में।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)