ब्लॉग देखने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। आप मेरे समर्थक (Follower) बनें और मुझसे जुड़ें। मेरी किताबें खरीदने के लिए मोबाइल – 9451169407 (व्हाट्सएप), 8953165089 पर सम्पर्क करें या sudhir.bhel@gmail.com पर मेल करें। (इस ब्लॉग की प्रत्येक पोस्ट का कॉपीराइट © सुधीर गुप्ता ‘चक्र’ का है।)

बुधवार, 17 मार्च 2010

दूसरी शादी

पत्नी से तंग आकर
पति ने कहा
सुनो
मैं दूसरी शादी करने चला
पत्नी बोली
क्या बकते हो
मर्यादा का
जरा भी ध्यान नहीं रखते हो
पहली पत्नी के रहते
दूसरी शादी करते हो
वैसे तो
इसके लिए
कानून भी मना करता है

फिर
दूसरी शादी करने के लिए
तुम्हारा मन
क्यों मचलता है
सुनकर यह बात
पति ने कहा
मैं तो
दूसरी ही कर रहा हूँ
राजा दशरथ ने तो
तीन शादियाँ की थीं ....
पत्नी ने सुनकर
पति की यह बात
पति को पहुँचाया आघात
दी धमकी
और कहा
यदि तुमने
ऐसी-वेसी हरकत की तो पछताओगे
अभी तो
एक के हो
फिर कहीं के नहीं रह जाओगे
अरे
राजा दशरथ तो
तीन पत्नियों के पति थे
लेकिन
तुम भी
यह बात याद रखना
द्रौपदी के पाँच पति थे ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें