पत्नी से तंग आकर
पति ने कहा
सुनो
मैं दूसरी शादी करने चला
पत्नी बोली
क्या बकते हो
मर्यादा का
जरा भी ध्यान नहीं रखते हो
पहली पत्नी के रहते
दूसरी शादी करते हो
वैसे तो
इसके लिए
कानून भी मना करता है
फिर
दूसरी शादी करने के लिए
तुम्हारा मन
क्यों मचलता है
सुनकर यह बात
पति ने कहा
मैं तो
दूसरी ही कर रहा हूँ
राजा दशरथ ने तो
तीन शादियाँ की थीं ....
पत्नी ने सुनकर
पति की यह बात
पति को पहुँचाया आघात
दी धमकी
और कहा
यदि तुमने
ऐसी-वेसी हरकत की तो पछताओगे
अभी तो
एक के हो
फिर कहीं के नहीं रह जाओगे
अरे
राजा दशरथ तो
तीन पत्नियों के पति थे
लेकिन
तुम भी
यह बात याद रखना
द्रौपदी के पाँच पति थे ।
बुधवार, 17 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें