हमने
दुकानदार को एक रूपये का
सिक्का देते हुए कहा
टॉफी देना भाई
दुकानदार बोला
आपको एक रूपये का सिक्का दिखाते हुए
जरा भी शर्म नहीं आई
ऐसा कीजिए
टॉफी फ्री में ले लीजिए और
इसे जेब में रख लीजिए
जेब में वापिस रखने का कुछ नहीं लगता है
यह सिक्का अब नहीं चलता है
तभी एक भिखारी दिखा
मैंने वह सिक्का
भिखारी को दिया
भिखारी ने कटोरा हटा लिया
मुझे ऊपर से नीचे तक देखा
और कहा
पैरों में बूट
बदन पर सूट
गले में टाई कसते हो और
जो चलन से बाहर है
ऐसा सिक्का क्यों देते हो
शर्म आना चाहिए
अरे
देना है तो
कागज का नोट दो
पुराना नोट भी हम खुशी से लेंगे और
बदले में ढेरों आशीष देंगे
पर यह कलदार नहीं लेंगे ।
मैंने सिक्का उठाकर देखा
और सोचा
यह तो कागज के नोट की तरह
कहीं भी नहीं फटा है
और भिखारी
सिक्का न लेने पर डटा है
सरकार प्रतिदिन नए सिक्के छाप रही है और
भिखारी को लेने में शर्म आ रही है
इसलिए
सिक्का न चलने का कारण
सिक्के से ही पूछता हूँ ।
जब मैंने
सिक्के से पूछा
तुम चलन से बाहर क्यों हो गए हो
व्यर्थ में ही सरकार की छाती पर
मूंग दल रहे हो
तो
दु:खी मन से सिक्का बोला
बाबूजी
हम पूरी तरह राजनीतिक हो गए हैं
इसलिए
चलन से बाहर हो गए हैं
और
यह तो एक परम्परा बन गई है
जब से नेताओं का
सिक्कों से तुलादान होने लगा है
सिक्कों की पूरी कौम ही
चलन से बाहर हो गई है ।
बुधवार, 17 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें