आदमी
मुर्गी का अंडा उठाकर
उसे शायद
खा जाना चाहता है
आदमी
तुम
मुर्गी के
संभावित बच्चे (चूजे) के
हत्यारे हो
क्योंकि
अंडे के खाते ही
तुमने
बच्चे (चूजे) के पैदा होने की
संभावना को भी
खत्म कर दिया।
सोमवार, 22 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें