जब गरीबी और बेरोजगारी का दर्द सताता है
तब हर आदमी मजबूरी का फायदा उठाता है
आज नौकरी पा चुके हैं मेरे सभी यार
केवल मैं हूँ बेरोजगार
इसलिए
लोगों की नजरों में इडियट हूँ
किस किसको बताऊँ कि मैं पोस्ट ग्रेजुएट हूँ
लेकिन फिर भी
डगमगाती हुयी जिंदगी की नाव में
चपरासी के एकमात्र पद के लिये
इंटरव्यू देने हम भी पहुँचे मानसिक तनाव में....
ढोल की तरह पिटी हुयी
हमारी सूरत देखते हुये
चाय की चुस्कियाँ लेते हुये
मजाक के मूड में दिखा चयनकर्ता
और बोला
आओ मिस्टर गुप्ता....
क्या तुम बता सकते हो
कि
केले में गुठली क्यों नहीं होती ?
उसका बेतुका प्रश्न सुनकर
हमने कहा
यह कुदरत का काम है और
उसके काम में टांग अड़ाने की
अपनी हिम्मत नहीं होती।
वह फिर बोला
बैठ जाओ क्यों खड़े हो
और यह बताओ कितना पढ़े हो ?
हमने कहा
एम ए किया है
सुनकर हमारी शिक्षा
हमें नीचा दिखाते हुये
वह बोला हमारा मनोबल गिराते हुये
सही-सही बताओ
पढ़ाई की थी या नकल करके पास हुये....?
हमने कहा-
मोमबत्ती की रोशनी में पढ़कर
पूरी ईमानदारी से एम ए पास किया है
कॉलेज ही नहीं यूनिवर्सिटी टॉप
किया है....
हमारा जबरदस्त कॉन्फीडेंस देखकर
उसने हमें भ्रमित करने का प्रयास
किया
और कहा
माना कि
तुमने एम ए किया है
लेकिन
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और
बी ए क्यों पास नहीं किया है ?
हमने कहा श्रीमान्
आप भी कमाल करते हैं
इन परीक्षाओं के बाद ही तो एम ए
पास करते हैं
लेकिन
आप हमसे व्यर्थ के प्रश्न क्यों कर
रहे हैं
इंटरव्यू लेने की जगह मजाक कर रहे हैं....
हमारी इस बात पर वह चुप हो गया
और हमसे रूष्ट हो गया
लेकिन
इंटरव्यू में हमें फेल करने की
उसकी मंशा को हमने भांप लिया था
इसलिये
उसके प्रश्नों का उत्तर
उसकी ही भाषा में देने का हमने मन बना लिया था।
कुछ देर मौन रहकर वह फिर बोला
देखते हैं
भौगोलिक स्थितियों का है तुमको
कितना ज्ञान
यह बताओ
कौन-कौन सी हैं भारत की तीन
प्रसिद्ध खान
बिना झिझके
हम तुरंत बोले खड़े होके
आमिर खान, शाहरूख खान और सलमान खान।
इस बार
सुनकर हमारा उत्तर वह भड़क गया
और बोला हमें मत सिखाओ
राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त का
जन्म कहाँ हुआ था यह बताओ ?
हमने कहा-
उनका जन्म तो घर पर ही हुआ था
हमारे इस उत्तर से
चयनकर्ता के चेहरे पर जबरदस्त
नाराजगी थी
लेकिन
हमने नाराजगी वाली कोई बात नहीं
कही थी
क्योंकि
जब राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त
पैदा हुये थे
उस समय नर्सिंग होम नहीं होते थे
इसलिए
स्वभाविक है कि
उस समय बच्चे घर पर ही होते थे
हमारे इस जवाब से
चयनकर्ता को गुस्सा तो बहुत आया
लेकिन वह
हमारा सब्र नहीं तोड़ पाया
और उसने तुरंत अगला प्रश्न घुमाया
सूरदास कौन थे ?
हमने कहा
सूरदास तो धृतराष्ट्र के वंशज थे
वह बोला कैसे थे ?
हमने कहा
क्योंकि
दोनों ही जन्मांध थे।
हमें हार नहीं मानता देखकर
चयनकर्ता बोला हमें घूरकर
लगता है
धृतराष्ट्र के बारे में कुछ ज्यादा
ही जानते हो
इसलिए
उनके बारे में विस्तार से समझाओ
और यह बताओ
कि
धृतराष्ट्र के सौ बच्चे क्यों थे ?
हमने कहा
ये भी कोई सवाल है
इसका तो सीधा सा जवाब है
क्योंकि
वह अंधे थे
इसलिए
संतान उत्पत्ति के अलावा
कुछ नहीं कर सकते थे
और वो परिवार नियोजन
जैसा कोई भी प्रयोजन
नहीं मानते थे
ऐसे उपायों से कोसों दूर भागते थे
इतना ही नहीं
उन्होंने कामदेव को भी सिद्ध किया
था
तभी तो सैकड़ा बना लिया था
और सौ के बाद वह गिनती भूल गए थे
इसलिए
दूसरे शतक से चूक गए थे....
यदि आज धृतराष्ट्र जिंदा होते
तो गर्भनिरोधक साधन बेचने वाले भी
फूट-फूटकर रोते
और कल्पना करो कि
वंशानुक्रम के प्रभाव में
यदि धृतराष्ट्र के सभी बच्चे अंधे पैदा
होते
तब इस देश की आबादी
जनगणना विभाग वाले कभी नहीं गिन
पाते
हम आगे कुछ और कह पाते
हाथ जोड़कर
चयनकर्ता बीच में ही बोला
हकलाते-हकलाते
माई बाप
चुप हो जाओ आप
आपके उत्तर मैं और सहन नहीं कर
पाऊंगा
यदि
कुछ देर और रूका तो यहीं मर जाऊंगा
इसलिए
हो सके तो मुझे बख्शो
और अपनी नौकरी पक्की समझो।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें