गाँधी जी का चित्र
डाक टिकिट पर छ्पा हुआ
जब
डाकखाने से निकला
तो
सर्वप्रथम काला हुआ
लगता था पिटा हुआ
तत्पश्चात
मैं
यह सोचने पर मजबूर हुआ
क्या यही हैं
राष्ट्रपिता।
सोमवार, 17 अक्टूबर 2011
राष्ट्रपिता
प्रस्तुतकर्ता
kavisudhirchakra.blogspot.com
पर
सोमवार, अक्टूबर 17, 2011
लेबल:
कविताएं (साहित्यिक)
0
टिप्पणियाँ
साथ
प्रस्तुतकर्ता
kavisudhirchakra.blogspot.com
पर
सोमवार, अक्टूबर 17, 2011
लेबल:
कविताएं (साहित्यिक)
0
टिप्पणियाँ
कैलेंडर पर लिखा
तुमने
मेरा नाम
नव वर्ष में
नया कैलेंडर
टांग दिया उसके ऊपर
और
इस तरह
तुमने
साथ मेरा छोड़ दिया।
तुमने
मेरा नाम
नव वर्ष में
नया कैलेंडर
टांग दिया उसके ऊपर
और
इस तरह
तुमने
साथ मेरा छोड़ दिया।
हलचल
प्रस्तुतकर्ता
kavisudhirchakra.blogspot.com
पर
सोमवार, अक्टूबर 17, 2011
लेबल:
कविताएं (हास्य)
0
टिप्पणियाँ
आज
मेरे मोहल्ले में हलचल है
न किसी की शादी है
न कोई उत्सव है
कारण
आज डिस्क बंद है।
स्मृति
प्रस्तुतकर्ता
kavisudhirchakra.blogspot.com
पर
सोमवार, अक्टूबर 17, 2011
लेबल:
कविताएं (साहित्यिक)
0
टिप्पणियाँ
तुम्हें
सामने बिठाकर
लिखने लगा हूँ
अब मैं
पहले से
बहुत अच्छी
और
सम्पूर्ण कविताएं
इस तरह
मानो
पुरानी कविताओं की
स्मृति हो आई हो।
सामने बिठाकर
लिखने लगा हूँ
अब मैं
पहले से
बहुत अच्छी
और
सम्पूर्ण कविताएं
इस तरह
मानो
पुरानी कविताओं की
स्मृति हो आई हो।
पिता से बेटी का प्रश्न
प्रस्तुतकर्ता
kavisudhirchakra.blogspot.com
पर
सोमवार, अक्टूबर 17, 2011
लेबल:
कविताएं (साहित्यिक)
0
टिप्पणियाँ
पिताजी
ओसारे के नीचे पडी
चारपाई पर लेटे ही लेटे
बकरी के छौने को देखकर तुम
बडे खुश होते हो
फिर
प्यार से गोद में उठाते हो
यही छौना
बकरी बनने के बाद
उसका वंश बढाएगा
फिर
पीढी दर पीढी
यही क्रम चलेगा
सोचकर
बहुत हर्षाते हो
लेकिन
मुझे जन्म से पहले ही
मारने की सोचते हो
अगर
जन्म ले भी लूँ तो
तुम्हारे चेहरे पर
क्यों आ जाती है उदासी
मैं
तुम्हारा न सही
माँ की तरह
किसी का तो वंश बढाऊंगी
फिर
छौने में और मुझमें
भेदभाव क्यों?
ओसारे के नीचे पडी
चारपाई पर लेटे ही लेटे
बकरी के छौने को देखकर तुम
बडे खुश होते हो
फिर
प्यार से गोद में उठाते हो
यही छौना
बकरी बनने के बाद
उसका वंश बढाएगा
फिर
पीढी दर पीढी
यही क्रम चलेगा
सोचकर
बहुत हर्षाते हो
लेकिन
मुझे जन्म से पहले ही
मारने की सोचते हो
अगर
जन्म ले भी लूँ तो
तुम्हारे चेहरे पर
क्यों आ जाती है उदासी
मैं
तुम्हारा न सही
माँ की तरह
किसी का तो वंश बढाऊंगी
फिर
छौने में और मुझमें
भेदभाव क्यों?
सदस्यता लें
संदेश (Atom)