ब्लॉग देखने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। आप मेरे समर्थक (Follower) बनें और मुझसे जुड़ें। मेरी किताबें खरीदने के लिए मोबाइल – 9451169407 (व्हाट्सएप), 8953165089 पर सम्पर्क करें या sudhir.bhel@gmail.com पर मेल करें। (इस ब्लॉग की प्रत्येक पोस्ट का कॉपीराइट © सुधीर गुप्ता ‘चक्र’ का है।)

बुधवार, 28 अगस्त 2019

यादगार फोटो


वरमाला कार्यक्रम के दौरान
जैसे ही दुल्हन स्टेज पर चढ़ी
दूल्हे की नजर उस पर पड़ी
देखते ही दुल्हन को
दूल्हा रह गया दंग
सोचने लगा
कैसे रहूंगा इसके संग
क्योंकि
उसकी किस्मत उसे छल गई
चाहा था किसी और को
कोई और मिल गई
इसलिए
स्थिति को भांपते हुए
भविष्य में झांकते हुए
दूल्हे की हमेशा के लिए बंद हो गई हँसी
उसकी रोनी सूरत देखकर
दुल्हन को भी गई हँसी
तभी
वहाँ खड़ा फोटोग्राफर
बोला पास आकर
दूल्हे राजा
जाने किस बात ने
आपके चेहरे का मानचित्र बिगाड़ दिया है
दुःखी ऐसे हो
जैसे जिंदगी ने
आपके भाग्य की किताब को फाड़ दिया है  
जो हुआ उसे भूल जाइए
और दुल्हन के बगल में खड़े होकर
अंतिम बार मुस्कुराइए
मैं आपके हँसते हुए चेहरे की
एक यादगार फोटो बनाऊँगा
इसलिए
आपका कोई बहाना नहीं सुन पाऊँगा
अभी फोटो खिंचेगी
बुढ़ापे में इतिहास का काम करेगी
मेरा यह विचार
और आपके चेहरे का
हँसता हुआ भौगोलिक आकार
आपके हँसने का इतिहास बनेगा
जिसे जमाना वर्षों तक याद करेगा
सुनकर उसकी बात
दूल्हा बोला
अगर मैं मान भी लूँ आपका कहना
तो मेरी फोटो से इतिहास का क्या लेना-देना
अनुभवी फोटोग्राफर ने कहा
सुनो यार
आज से बंद हैं आपकी हँसी के द्वार
एक बात और सुनो मेरे भाई
शादी की मुस्कुराती हुई फोटो
केवल फोटो नहीं होती
यह दुःखों को कम करने की भी है अचूक दवाई
इसलिए
जीवन में कभी कष्ट हो
तो इस फोटो को देख लेना
फोटो देखकर
हम आपको जरूर याद आएंगे
क्योंकि
फोटो देखकर
आप स्वयं अपने भूतकालीन अस्तित्व पर
विश्वास नहीं कर पाएंगे
कि
पहले आप
कितने सुंदर और स्मार्ट लगते थे
और
दिल खोलकर हँसते थे।


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें