ब्लॉग देखने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। आप मेरे समर्थक (Follower) बनें और मुझसे जुड़ें। मेरी किताबें खरीदने के लिए मोबाइल – 9451169407 (व्हाट्सएप), 8953165089 पर सम्पर्क करें या sudhir.bhel@gmail.com पर मेल करें। (इस ब्लॉग की प्रत्येक पोस्ट का कॉपीराइट © सुधीर गुप्ता ‘चक्र’ का है।)

मंगलवार, 27 मार्च 2012

चटकनी

6 टिप्पणियाँ

दरवाजे

हर रोज

अनगिनत बार

चौखट से गले मिलते हैं

साक्षी हैं कब्जे

इस बात के

जो

सौगंध खा चुके हैं

दोनों को मिलाते रहने की

जंग लगने पर

कमजोर हो जाते हैं कब्जे

और

चर्र-चर्र ......

आवाज करते हुए

कराहते हैं दर्द से

फिर भी

निःस्वार्थ भाव से

दोनों को मिलाते रहने का क्रम

जारी रखते हैं

जलते हैं तो

गिट्टक और स्टॉपर

मिलन के अवरोधक बनकर

कहने को अपने हैं

सहयोग करती है

हवा

अपनी सामर्थ्य के अनुसार

ललकारती भी है

गिट्टक और स्टॉपर को

और

चौखट से दरवाजे का

मिलन हो न हो

जारी रखती है प्रयास

उससे भी महान है

चटकनी

जो

ढूँढती है मौका

दोनों के प्रणय मिलन का

और

खुद बंद होकर

घंटों मिला देती है दोनों को।

सदी के हत्यारे

0 टिप्पणियाँ

नेता

अमानवीय कृत्यों की

पराकाष्ठा हो तुम

तुम्हारा

छल-छद्म देखकर

भेडियों ने आत्महत्या कर ली

तुम

बोलते नहीं

आग उगलते हो

तुम्हारा

मौन रहकर मंथन करना

निश्चित

विनाश का संकेत है

तुम्हारा

कौवे सा सयानापन

सबूत है

तुम्हारे काने होने का

बेवकूफ हैं वे

जो

करते हैं वर्ष भर इंतजार

नाग-पंचमी पर दूध पिलाने का

इसके अलावा भी

तीन सौ चौंसठ दिनों का

विकल्प है उनके पास

सच तो यह है

कि आज

गलतफहमी में जीता है समाज

क्योंकि

जो शांति के उपासक घोषित हैं

वे ही

इस सदी के हत्यारे हैं।

सीमित दायरा

0 टिप्पणियाँ

महीनों हो गए

पडो‌स का मकान खाली है

कोई

रह भी रहा हो तो

पता नहीं

बंद दरवाजे

कहाँ बताते हैं

बगल में कौन रहता है

वे तो मूक हैं

इस तरह

कंक्रीट वाले जंगलों के बीच

महानगरों में रहने वालों की जिंदगी

दस-बाई-दस के कमरों से लेकर

चार-बाई छः की

कार तक ही सीमित है

जो

भागती रहती है

कोलतार की गर्म सड‌कों पर

या

बीतती है बंद कमरों में

इनके

दिन की शुरूआत होती है

ताला बंद करने से

और

खत्म होती है

देर रात को

ताला खोलने तक

बंद दरवाजे के भीतर

दम-घोंटू वातावरण

ताला खोलते ही

भयानक अंदाज में अहसास कराता है

अपने आपको

कैद से मुक्त कराने का

और

करता है

जानलेवा प्रयास

ताकि

कल तुम ऐसा न करो

फिर भी नहीं मानते

महानगरों में बसने वाले लोग

क्योंकि

सीमित हो चुका है उनका दायरा

और

वे इस दिनचर्या रूपी

नशे के आदी हो चुके हैं।

उम्मीदें क्यों ?

0 टिप्पणियाँ

क्यों बिलोता हूँ कीचड़

शायद इसलिए

दूध की तरह

उफान न आए

क्यों लिखता हूँ

रेत पर अपने छंद

शायद इसलिए

कोई इतिहास बन जाए

क्यों देखता हूँ आईना

शायद इसलिए

चेहरे पर अपने

भरोसा नहीं

क्यों मौन हूँ

शायद इसलिए

वाणी चुर (चुराना) न जाए

क्यों रहता हूँ फटेहाल

सुदामा की तरह

शायद इसलिए

कृष्ण, मुझे भी अपनाएँ

क्यों है

सूरज से दोस्ती की लालसा

शायद इसलिए

रोशनी कहीं

अँधेरों में न सिमट जाए

क्यों लगाए हैं कैक्टस

शायद इसलिए

यमराज के आने का डर है

क्यों डर है रिश्तों से

शायद इसलिए

खून अपना

तुरूप की चाल न हो

यह सारी उम्मीदें क्यों

शायद इसलिए

असंभव

संभव हो जाए।

मंगलवार, 13 मार्च 2012

"साहित्य सेवा सम्मान"

0 टिप्पणियाँ
अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा द्वारा वर्ष 2011 को नयी दिल्ली में आयोजित 41 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में "साहित्य सेवा सम्मान" प्रदान किया गया।

मंगलवार, 6 मार्च 2012

व्यवहार

0 टिप्पणियाँ
होली पर हमें
उनका व्यवहार
बहुत भाता है
क्योंकि
हमारा खर्चा बच जाता है
और
रंग डालने के पहले ही
उनका चेहरा
गुस्से से लाल हो जाता है।

सोमवार, 5 मार्च 2012

समाज

0 टिप्पणियाँ

जब भी

होली का दिन आता है

वह भिखारी

बडा‌ खुश हो जाता है

क्योंकि

उसी दिन तो वह

फटे-पुराने कपडे‌ पहनकर

समाज में

गले मिल पाता है।

हिन्दी चल वैजन्ती विजेता

0 टिप्पणियाँ
बी एच ई एल के महाप्रबंधक प्रभारी श्री ए के दबे से वर्ष 2011 के लिए हिन्दी चल वैजन्ती प्राप्त करते हुए मध्य में नीली शर्ट पहने हुए हिन्दी समन्वयकर्ता एवं कवि सुधीर गुप्ता "चक्र"।

रविवार, 4 मार्च 2012

स्लोगन विजेता

0 टिप्पणियाँ
भेल झाँसी के महाप्रबंधक द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी के रूप में सम्मानित दायें से प्रथम।


काव्यपाठ एवं मंच संचालन

0 टिप्पणियाँ

बुलंदशहर में सम्मानित

0 टिप्पणियाँ
बुलंदशहर में आयोजित कवि-सम्मेलन में श्री रामचंद्र वैश्य द्वारा सम्मानित किया गया।

शीर्ष दस कवियों में स्थान

0 टिप्पणियाँ
शीर्ष दस कवियों में

"हिन्द-युग्म" नई दिल्ली द्वारा आयोजित विश्वस्तरीय प्रतियोगिता के शीर्ष दस कवियों में स्थान प्राप्त।

विधायक द्वारा सम्मानित

0 टिप्पणियाँ
केंद्रीय ग्रामीण एवं विकास राज्य मंत्री श्री प्रदीप जैन "आदित्य" एवं दिल्ली के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और कार्टूनिस्ट श्री किशोर श्रीवास्तव की उपस्थिति में झाँसी महानगर के विधायक श्री कैलाश साहू द्वारा वर्ष 2010 का मिथिलेश-रामेश्वर प्रतिभा सम्मान के लिए सम्मानित।

मिथिलेश-रामेश्वर प्रतिभा सम्मान 2010

0 टिप्पणियाँ

साधना टी वी पर काव्य पाठ का प्रमाण-पत्र

0 टिप्पणियाँ