तुलसी जयंती पर भोपाल के हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन में दिनांक 3 अगस्त 2014 को "मध्य प्रदेश तुलसी साहित्य अकादमी" द्वारा वर्ष 2014 का "तुलसी सम्मान" प्रदान किया गया।
विधायक श्री साहू जी के साथ प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट और "हम सब साथ-साथ" नयी दिल्लीके डायरेक्टर श्री किशोर श्रीवास्तव राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रदान करते हुए।